घनसाली. स्व. इंद्रमणि बडोनी की जन्मस्थली टिहरी जिले की विधानसभा सीट घनसाली में एक बार फिर उत्तराखंड क्रांति दल को सक्रिय करने की तैयारी उक्रांद ने शुरू कर दी है. गढ़वाल मंडल में अध्यक्ष और आईटी प्रकोष्ट पर युवा चेहरे संदीप आर्य की नियुक्ति के बाद जिले में बड़ी संख्या में युवा क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद में जुड़ रहे हैं.
अब तक पार्टी के कई पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जा चुकी है. उक्रांद ने युवा नेता अजय पैन्यूली को टिहरी जिला अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ट, भीम सिंह रावत टिहरी जिला महामंत्री, राम राणा की युवा प्रकोष्ट घनसाली अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है.
टिहरी जिला महामंत्री पद पर नियुक्ति के बाद युवा नेता भीम सिंह रावत ने कहा कि राज्य निमार्ण के अग्रकर्ता स्व. बडोनी जी की जन्मस्थली से हमें पार्टी की जड़ें मजबूत करनी हैं, साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी को स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के नाम पर रखना है.
गढ़वाल मंडल में हाल की नियुक्तियों पर आईटी प्रकोष्ट के अध्यक्ष संदीप आर्य ने कहा कि 2022 से पहले बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़ रहे हैं और हम स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली से एक बार फिर उक्रांद की मशाल को राज्य के कौने कौने तक फैलाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन मेंजल्द जन संवाद यात्रा अखोड़ी से प्रारंभ करने की तैयारी कर रहे हैं.