धोपड़धार. अब भिलंग पट्टी के लोगों को छोटे से कागज बनाने के लिए क्षेत्र से 31-35 कीलोमीटर दूर घनसाली नहीं जाना पड़ेगा. जनता की परेशानियों को कम करने की यह पहल की है जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत, युवा नेता भजन रावत, ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र गुसाई व युवा समाजसेवी नित्यानन्द कोठियाल ने.
हाल ही में पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्य की क्षेत्र के मध्य भाग धोपड़धार में एक आम बैठक आहूत की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के सम्मानित जनमानस को होने वाली अपने मूल दस्तावेजों को बनाने के लिए जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसके निवारण हेतु क्षेत्र में ही जन सेवा केंद्र खोलने पर सबकी सहमति बनी.
क्षेत्र के आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना हो एवं निर्णय लिया गया कि भविष्य में जो भी क्षेत्रीय अधिकारी हैं पंचायत मंत्री, पटवारी एवं अन्य क्षेत्र विशेष के लिए कार्यरत है उन सभी का कार्यालय क्षेत्र में ही हों, जिससे छोटे-छोटे कार्यों के लिए जनता को भागदौड़ न करनी पड़े. इस अवसर पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं तमाम ग्राम प्रधान साथी उपस्थित थे. समाजसेवी नित्यानन्द कोठियाल ने बताया कि जल्द ही कार्यालय खोला जाएगा और क्षेत्र के ही किसी ऐसे बेरोजगार युवा को सेंटर चलाने को दिया जाएगा जो कंप्यूटर साइंस की जानकारी रखता हो.