वसई. 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तरांचल मित्र मंडल वसई द्वारा महादेव का महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. उ.मि.मं वसई के सदस्य श्री मनोहर सिंह रौथाण ने बताया कि उ.मि.मं हर वर्ष महादेव का महारुद्राभिषेक का आयोजन करता है और इस वर्ष भी 21 फरवरी को वसई में बड़ी धूमधाम से दिन 2 बजे से महारुद्राभिषेक का आयोजन होगा. श्री मनोहर सिंह रौथाण ने सभी भक्तों को सपरिवार सादर इस आयोजन में शामिल होने की अपील प्रवासियों से की है.
श्री रौथाण ने बताया कि महारुद्राभिषेक में शामिल होने वाले भक्तों के लिये विशेष पूजा में शामिल प्रत्येक जोड़े के लिये पूजा हेतु राशि मात्र 1500 रखी गई है. पूजा ठीक दिन में 2 बजे से सुरू होगी. भक्तों को पूजन सामग्री संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी. उ.मि.मं वसई ने कहा कि भक्तों को साथ में परात एवं लोटा लेकर आना है.
पूजा के पश्चात महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है. पूजा में शामिल होने वाले भक्त 15 फरवरी तक पं. तारादत्त करगेती, 9172429676, पं. हरीश लखेड़ा, 9004013983, श्री गोपल सिंह मेहरा 09309847009, श्री मोहन सिंह राजपूत 9969220757, श्री मनोहर सिंह रौथाण 9920805594, श्री दिनश अकोलिया 9969227836, श्री महेन्द्र सिंह धामी 9967744924, श्री गोपाल सिंह कार्की 9833391219, श्रीमती बसन्ती नैलवाल 8600776648, श्री हीरा सिंह रौथाण 9561600671, श्री एन पी सिंह नेगी 9004448531, श्री राकेश सिंह भंडारी 9869563359, श्री बिरेन्द्र भंडारी 8169770748, मोहन सिंह राजपूत – उ.मि.मं वसई से संपर्क कर सकते हैं.