देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 1537 हो गई है. अभी के ताजा बुलेटिन के अनुसार 49 और लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इन में टिहरी जनपद के 29 लोग कोरोना संक्रमित हैं, वहीं देहरादून के 14 और हरिद्वार के 3, बागेश्वर के 2 व उत्तरकाशी का एक संक्रमित व्यक्ति मिला कर 49 नए मामले आए हैं. टिहरी के सभी लोग मुंबई महारास्ट्रस से आए हैं. बागेश्वर, उत्तरकाशी के भी पुणे व मुंबई से आए लोग हैं.
इससे पहले की रिपोर्ट पढ़ें…………