टिहरी. जनपद टिहरी के लोगों पर कोरोना प्रचंड कहर बनकर टूट रहा है. आज एक ही दिन में टिहरी जनपद के 68 मूल निवासियों में कोरोना पोजिटिब पाया गया है. इसी के साथ जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से 192 लोग प्रभावित हो चुके हैं 90 एक्टिव केस चल रहे हैं और 102 लोग ठीक हो चुके हैं. टिहरी के लोगों के आज तक 2778 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 1675 नेगिटिव आए हैं, 864 सैंपल खबर लिखे जाने तक प्रतीक्षारत हैं. आज भी 295 लोगों के सैंपल नेगिटिव आए हैं.
टिहरी के 1882 लोग संस्थागत क्वारंटीन में हैं और 3472 लोग होम क्वारंटीन हैं. टिहरी में अभी कोई भी जनहानि नहीं हुई है. आज के सैंपल में फिर भिलंगना ब्लाक के मूल नागरिक सबसे ज्यादा 42 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जाखनीधार के 9, चंबा 1, नरेंद्रनगर 2, प्रतापनगर 1, थौलधार 7, कीर्तिनगर 4 व जौनपुर के 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जनपद में कंटेंमेंट जोन 8 हैं.
दोपहर 2.30 के मेडिकल बुलेटिन की स्थिति
इससे पहले, आज दोपहर 2.30 के मेडिकल बुलेटिन के आनुसार कोरोना का भारी विकराल रूप देखने को मिला, आज ही 77 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई और राज्य में कुल संख्या 1488 पहुंच गई. इस रिपोर्ट के बाद राज्य में 719 केस एक्टिव मोड में हैं. और 749 ठीक हो चुके हैं. राज्य स्तर की दोपहर की रिपोर्ट टिहरी के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील है और 77 में से 43 मामले अकेले टिहरी जनपद के लोगों के थे. ध्यान रहे टिहरी में अब तक 191 लोगों को कोरोना हो चुका है, यह अधिकांशत: ट्रैबल हिस्ट्री वाले केस हैं. राज्य में नैनीताल और देहरादून अभी भी सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में हैं.