उत्तरकाशी। कोविड महामारी के दौरान गांवों को सुरक्षित रखने के लिये अनेक सेवाभावी संस्थाएं लगातार ग़ांव ग़ांव में पहुंच कर लोगों की मदद कर रही हैं।
इसी कड़ी में भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कमद, ठाण्डी, कुमारकोट, ब्रहमपुरी (बागी), जालंग, सटियालीधार तथा ल्वारखा आदि गाँवों के ग्रामीणों को मास्क तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा प्राप्त आयुष किट वितरित की गयी।
इस अभियान में भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी के चेयरमैन अजय पुरी, सचिव शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, कार्यकारिणी सदस्य विशाल कलूड़ा आजीवन सदस्य संजय पंवार , डाॅक्टर बलि राम चमोली, ग्राम प्रधान जालंग सुन्दर सिंह, दयाल सिंह नेगी तथा अब्बल सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।