–कृष्णा चन्द्र
घनसाली। रिवाज संस्था रूलर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी नई दिल्ली के तत्वधान में भिलंगना ब्लाक के दूरस्थ गांव ग्राम दोणी पल्ली क्षेत्र में कोऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गई।
साथ ही ग्रामीण समुदाय को निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। कोविड महामारी के दौरान बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क लोगों को वितरित किए गए साथ ही विटामिन सी की गोली भी बांटी गई।
यहां आये लोगों को डॉक्टरों की टीम के द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के सुझाव व जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अनु विभाग अध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र श्यामबेदी मौजूद रहे।
साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिक व सामाजिक जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। यहां ग्राम प्रधान के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई।
टीएसडीसी के द्वारा इस कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। संस्था के द्वारा इस कार्यक्रम को भिलंगना क्षेत्र के दूरस्थ गांव में प्रत्येक दिन संचालित किया जा रहा है। कैंपों के आयोजन के लिए देहरादून के कंसल्ट डॉक्टर टीम का भी समय-समय पर सहयोग लिया जाता है।