देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने का ऐलान हो गया है। राज्य में कोविड कर्फ्यू 15 जून तक बढाया गया है। इस दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थिति अनुसार कुछ आवश्यकता अनुसार जिला अधिकारी दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं।
राज्य में 8.00 जून प्रातः 6.00 बजे से 15 जून प्रातः 6.00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
इस दौरान राज्य में वैक्सीनेशन कार्य जारी रहेगा।
विवाह समारोह में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी।
बैंक शाखाओं को 10.00 बजे से दिन 2.00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
सरकारी सस्ते गले की दुकानें अब 8 जून से 15 जून तक सुबह 8 से 12 बजे दिन तक खुली रहेंगी।
राशन की दुकानें, किराना सामान की दुकानें व जनरल स्टोर 9 व 14 जून को सुबह 8.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक खुली रहेंगी। किताबों की दुकानें भी 9 व 14 जून को सुबह 8.00 से 1.00 बजे अपराह्न तक खुली रहेंगी।
शराब की दुकानें 9 जून और 11 जून एवं 14 जून को सुबह 8.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक खुली रहेंगी।