हरिद्वार. कोरोना की कारगर दवाई बनाने को लेकर कई रिसर्च चल ही रहे हैं कि इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा कर इसे लांच भी कर दिया है. रामदेव ने दावा किया है कि यह दवा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए कारकर होगी. यह दवा कोरोनिल नाम से टैबलेट के रूप में होगी जो गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा हैं से बनी है और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है.
#आयुर्वेदविजय_कोरोनिल_श्वासारि#कोरोना की एविडेंस बेस्ड प्रथम #आयुर्वेदिक औषधि, #श्वासारि_वटी ,#कोरोनिल का संपूर्ण साइंटिफिक डॉक्यूमेंट के साथ लॉन्च
पूज्य @yogrishiramdev जी
पूज्य @Ach_Balkrishna जी#आयुर्वेदविजय_कोरोनिल_श्वासारि pic.twitter.com/iYoceqf2YU— Patanjali Ayurved (@PypAyurved) June 23, 2020
बाबा रामदेव की माने तो यह दवा क्रॉनिक बीमारियों से भी बचाव करेगी. इसे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) यूनिवर्सिटी, जयपुर ने मिलकर तैयार किया है.
विश्व में पहली कोरोना की उपचारक #कोरोनील का रिसर्च #पतंजली ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार 69 % मरीज 3 दीन में और १०० % मरीज ७ दिन में ठीक हुए। कोरोना महामारी मेंआयुर्वेदीक #कोरोनील के संशोधन के लिए श्री@yogrishiramdev ji तथा #पतंजली के CEO आचार्य @Ach_Balkrishna का धन्यवाद। pic.twitter.com/1WYVSiOQfo
— Asha Nakum🇮🇳 (@AshaNakumBJP) June 23, 2020
रामदेव का दावा है कि कोरोनिल की क्लीनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया. फिर 100 मरीजों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई. 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए. डेथ रेट 0% रहा. रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है.
30 दिन के डोज का किट 545 रुपए में मिलेगगा. बताया गया है कि यह मुलेठी, शहद, अदरक और तुलसी जैसी 16 जड़ी-बूटियों से बनी है. अणुतेल नाक में डालना होता है. ये भी कोरोना से बचाव करता है. रामदेव ने कहा कि अगले सोमवार को ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे. ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी. साथ ही अगले 7 दिन में दवा सभी पतंजलि स्टोर में भी मिलने लगेगी.