देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के अभी औा 31 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. राज्य में आज एक ही दिन में 134 मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 2535 पहुंच गया है. अब मरने वालों के आंकड़े भी बदल रहे हैं और राज्य में 30 लोग कोरोना के गाल में समा चुके है. राज्य में 1602 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. अभी के बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी के 5 लोग कोरोना पोजिटिव मिले हैं. अल्मोड़, टिहरी के 3-3 लोग और कोरोना पोजिटिव आए हैं. इस रिपोर्ट में भी देहरादून के 11, नैनीताल के 2, रूद्रप्रयाग के 2, चमोली 4 और चंपावत के 1 व्यक्ति में संक्रमण मिला है.