देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर एक ही दिन में राज्य में 103 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस मिला है. राज्य में अब कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 2505 तक पहुंच गई है. उत्तराखंड में एक्टिव केस 920 हैं जबकि इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या 1541 है.
29 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. आज की रिपोर्ट में सर्वाधिक संक्रमण ऊधमसिंह नगर (26) के लोगों में मिला है, जबकि पौड़ी गढ़वाल के 20, टिहरी के 12, अल्मोड़ा के 11, हरिद्वार के 9, देहरादून के 7, नैनीताल के 6, बागेश्वर के 4 और चंपावत के 1 व्यक्ति के सैंपल में कोरोना वायरस मिला है.