नई टिहरी। जिला कांग्रेस कमेटी नई टिहरी कार्यालय में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि हंसा धनाई, बलबीर सिंह नेगी, बेलमती चौहान, रायसिंह बंगारी, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाईं की शहादत को चिरंजीवी रखने की जिम्मेदारी हमारे साथ-साथ नौजवान पीढ़ी की भी है। जिनकी शहादत से इस प्रदेश का निर्माण हुआ है, उनके योगदान को उत्तराखंड के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि अगरोड़ा महाविद्यालय का नाम हंसा धनाई के नाम से तथा गजा महाविद्यालय का नाम बेलमती चौहान के नाम से कांग्रेस की ही सरकार ने किया था।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल (मोनू) ने कहा कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी ने अगरोडा महाविद्यालय में की थी तथा साथ ही स्वीकृति भी प्रदान की। कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान दिया है।
राज्य आंदोलनकारी मुशर्रफ अली ने कहा कि मसूरी गोलीकांड के शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाने दी जाएगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पदम सिंह कुमाई, पुरुषोत्तम सिंह थलवाल, पंकज रतूड़ी, सिद्धि राम कुकरेती, हर्ष मणि कुकरेती, रमेश लाल, रमेश पवार, जसवीर कंडियाल, जमीर अहमद आदि शामिल रहे।