घनसाली. घनसाली विधानसभा क्षेत्र के विनकखाल के होमियोपैथी डाक्टर गोविंद सिंह रावत को पद्मश्री पुरस्कार दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को घनसाली व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल व नगर पंचायत घनसाली अध्यक्ष श्री शंकर पाल सजवाण द्वारा मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी टिहरी को एसडीएम घनसाली श्री संदीप तिवारी जी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया.
ज्ञापन में मांग की गई है कि डाक्टर गोविंद सिंह रावत ने जनपद टिहरी के घनसाली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के बचाव के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. इसलिए डाक्टर गोविंद सिंह रावत का नाम पद्मश्री पुरस्कार के लिए राज्य से अग्रसरित किया जाना चाहिए.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कोरोना काल के दौरान जनपद टिहरी के कई विकासखंडों में 150 से भी ज्यादा निशुल्क कोविड 19 स्वास्थ्य शिविर लगाकर डा. गोविंद सिंह रावत ने एक नया कीर्तिमान रचा है. यह पहली बार है कि जनपद में एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को निशुल्क शिविरों के जरिए कोविड 19 के बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आर्सेनिक एल्ब 30 गांव गांव जाकर वितरित की गई. डा. गोविंद सिंह रावत के इन्हीं कार्यों को देखते हुए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार देकर सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इससे पहले नगर पंचायत चमियाला, प्रधान संगठन भिलंगना आदि जनप्रतिनिधि भी इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं.