घनसाली. आज बुधवार को पृथक राज्य आन्दोलनकारी मसूरी गोलीकांड के शहीदों को घनसाली के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आंदोलनकारी हंशा धनाई, बेलमती चौहान आदि खटीमा, मसूरी के शहीदों को याद किया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड के गांधी को भी नमन किया गया.
श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड आंदोलनकारी डॉ. नरेंद्र डंगवाल, एडवोकेट लोकेन्द्र दत्त जोशी, नशामुक्ति आन्दोलन से जुड़े श्री केशर सिंह राणा, श्री आर. बी. सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश भुजवाण, साहित्यकार बेलीराम कन्सवाल, सुश्री हिमानी रावत, सेवानिवृत हेड मास्टर कुकरेती जी सहित कई लोग उपस्थित रहे.