टिहरी. उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा जैसे जैसे कम हो रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है. आज टिहरी से मिले समाचार के अनुसार यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए रागिनी भट्ट सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता रागिनी भट्ट के साथ लगभग 30 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आज उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में शामिल हो कर भाजपा को छोड़ दिया. यह सभी कार्यकर्ता भाजपा के स्थानीय स्तर के नेताओं की उपेक्षा से नाराज चल रहे थे.
दिनैश धनै ने रागिनी भट्ट को दी महिला सेल के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने रागिनी भट्ट को जनपद टिहरी गढ़वाल की महिला सेल के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है. बता दें कि रागिनी भट्ट ने पंचायत चुनाव में भी हुंकार भरी थी. पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वह वर्तमान में बीडीसी मेंबर हैं. छात्र राजनीति से ही रागिनी भट्ट टिहरी में भाजपा की तेज तर्रार नेत्रियों में जानी जाती रही हैं, जो अब पूर्व मंत्री दिनैश धनै जी की पार्टी में शामिल हो गई हैं. टिहरी में भाजपा की प्रखर आवाज रही रागिनी भट्ट ने इस मौके पर भाजपा पर कार्यकर्ताओं का उपभोग मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. रागिनी भट्ट ने अब उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी को आगामी चुनाव में बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया है.
पार्टी को पूरे प्रदेश में विस्तारित की जाएगी पार्टी : दिनेश धनै
इस अवसर पर उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि राष्ट्रीय दलों से जनता का मोहभंग हो रहा है और लगातार युवा व अनुभवी लोग उजपा से जुड़ रहे हैं. दिनेश धनै ने कहा कि पार्टी को पूरे प्रदेश में विस्तारित कर अन्य मोर्चों का गठन के साथ लगातार सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी से जोड़ने का काम लगातार किया जायेगा. पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि पार्टी टिहरी में सभी 6 सीटों पर चुनाव लड़ाने का काम करेगी. इस मौके पर उजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद विष्ट, बलबीर नेगी, देवेंद्र दुमोगा, आनंदी नेगी, भूपेंद्र रावत, डीपी चमोली आदि उपस्थित थे. भाजपा के अलावा एनएसयूआई के हरीश उनियाल ने भी आज उजपा का हाथ थाम लिया.