देहरादून. उत्तराखंड सरकार की कोरोना को परास्त करने की कारगर रणनीति और कोरोना योद्धाओं की मेहनत राज्य में कोरोना को परास्त करने में रंग ला रही है. उत्तराखंड देश में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट वाला राज्य बन रहा है. उत्तरांखड का रिकवरी रेट 81 प्रतिशत पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की सरकार द्वारा समय-समय पर लिए उचित निर्णय और डाक्टर्स, नर्स आदि योद्धाओं के जज्बे के परिणाम स्वरूप उत्तराखंड कोरोना के प्रकोप को रोकने में कामयाब रहा है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से ऊपर जा पहुंचा है.
बता दें कि उत्तराखंड का यह रिकवरी रेट तब और भी महत्वपूर्ण है, जब हाई लोडेड संक्रमित शहरों से बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड पहुंचे हैं. उत्तराखंड के बार्डरों पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था, हर आने वाले व्यक्ति की स्क्रीनिंग, कोरोना के लक्षण पाए जाने पर टेस्टिंग और संस्थागत क्वारंटीन, हाेम क्वारंटीन की कारकर व्यवस्था से संक्रमण फैलने से रोका गया है. संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों के कोरोना योद्धाओं ने जी जान से जो मेहनत की उससे राज्य में जनहानि के प्रतिशत को काबू में रखा गया है.
बता दें कि चंडीगढ़ का रिकवरी रेट 85.90 प्रतिशत, उत्तराखंड 81.00 प्रतिशत, राजस्थान 80.20 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 79.80 प्रतिशत और त्रिपुरा का 78.62 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना को काबू में रखने और इस रिकवरी रेट को बनाने रखने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने अपनी पोस्ट में उन तमाम कोरोना योद्धाओं को हृदय की गहराइयों से नमन किया है, जो रात-दिन इस मानवता भरे कार्य में बिना अपनी जान की परवाह किए लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को पूर्णरूप से मात देने के लिए तथा अनलॉक-2 के चलते अब हमें पहले से भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.