देहरादून/मुंबई. देश में आज से अनलॉक 1.0 के तहत धार्मिक स्थल और मॉल-होटल आदि खुल रहे हैं. उत्तराखंड में भी बीती शाम उत्तराखंड सरकार ने राज्य अनलाक करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी. उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन को राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर बहुत ही संभल कर तैयार किया गया है. राज्य में आज से यानी 8 जून से धार्मिक स्थल, मॉल, होटल-रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत तो गई है, लेकिन राज्य में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री यात्रा अभी शुरू नहीं की जाएगी.
धार्मिक स्थलों में दर्शन के लिए केवल राज्य के नागरिकों को अनुमति
चारधाम देवस्थानम बोर्ड को सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू करने का जिम्मा सौंपा है. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार देवस्थानम बोर्ड प्रबंधन यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और अन्य हक हकूकधारियों से चर्चा करेगा. आम सहमति बनने के बाद यात्रा शुरू की जाएगी. कितने श्रद्धालु यात्रा में आ सकते हैं, इसके लिए प्रोटोकॉल तय किया जाएगा. सरकार ने गाइडलाइन से स्पष्ट कहा है कि चारधाम यात्रा और प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों में दर्शन के लिए केवल राज्य के नागरिकों को अनुमति होगी. प्रदेश के बाहर के लोगों को यात्रा और धार्मिक स्थलों में दर्शन की अनुमति नहीं होगी.
मॉल भी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुल सकेंगे
मॉल भी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुल सकेंगे. मॉल में सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानें ही खुलेंगी. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए माल प्रबंधन को व्यवस्थाएं करनी पड़ेंगी. उत्तराखंड में जो कंटेनमेंट जोन हैं वहां पहले जैसी ही पाबंदियां रहेंगी. बाकी अन्य जोनों में व्यवस्था को पटरी पर लाने की तैयारी की गई हैं.
राज्य में होटल रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे, होटल में आने वाले ग्राहक का पूरा डिटेल और टाइम रजिस्टर में दर्ज करना होगा.
महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे निजी दफ्तर
महाराष्ट्र में 3 जून को पहले, 5 जून को दूसरे और आज से फेज 3 की शुरुआत के तहत सभी प्राइवेट दफ्तर खुलेंगे. इन निजी दफ्तरों में काम 10% कर्मचारियों के साथ शुरू करना होगा. अन्य कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है. महाराष्ट्र में जिले के भीतर ही 50 फीसदी प्रवासियों के साथ बस चलाने की अनुमति है. एक जिले से दूसरे जिले में बस नहीं चलेगी. यहां धार्मिक स्थल, मॉल, होटल और रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे. मुंबई में गाइडलाइनों के मुताबिक आज से बेस्ट की बस भी चलनी शुरू हो गई हैं.