जोशीमठ. रविवार को बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उर्गम क्षेत्र में भेंटा से भर्की कल्पेश्वर परिक्रमा मोटर मार्ग तथा हेलंग-पल्ला जखोला किमाणा मोटर मार्ग का उद्घाटन बद्रीनाथ विधायक श्री महेंद्र प्रसाद ने किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रणवीर सिंह बिष्ट, बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती, जिला कार्यालय प्रभारी राकेश भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार, भगवती प्रसाद नंबूरी, बद्रीनाथ विधानसभा के मीडिया प्रमुख मोहन चौहान(मोंटी) महामंत्री प्रदीप भंडारी, प्रमुख हरीश परमार, प्रधान पल्ला विमला देवी, प्रधान किमाणा मुकेश सेमवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष महावीर बिष्ट, भेंटा के पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी, महामंत्री संदीप नौटियाल, महामंत्री प्रवेश डिमरी, बलवीर नेगी, दुर्लभ सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि गूड्डू लाल, मुकेश लाल, महामंत्री नितेश चौहान, अमित सती, जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद नम्बूरी जी तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही. इस मोटर मार्ग के उद्घाटन से सभी क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है.