देहरादून. उत्तराखंड में आज कोरोना के मामले बढ़कर 1355 हो गए हैं. दोपहर की रिपोर्ट के बाद और 14 मामले राज्य में आज नए मिले हैं. राज्य में अब तक 528 लोग कोरोना के इलाज से ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में 13 लोग अब तक इस महामारी में जान गंवा चुके हैं. अभी जिन 14 लोगों की रिपोर्ट आई है उसमें 13 हरिद्वार से और 01 देहरादून से मामले आए हैं.
जनपद टिहरी में आज 9 नए पोजिटिव केस आए
अगर टिहरी की बात करें तो जनपद में आज ही भिलंगना के और 5 केस के साथ जनपद में 9 नए पोजिटिव केस आए हैं. आज की रिपोर्ट के बाद टिहरी जनपद में कुल 121 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं, लेकिन इनमें 102 लोग स्वस्थ्य हो कर घर जा चुके हैं. जनपद टिहरी में कुल एक्टिव केस 19 हैं और अभी तक कोई भी जनहानि कोरोना से नहीं हुई है.
ब्लाकवार कोरोना संक्रमण की स्थिति
इनमें सबसे ज्यादा 85 मामले भिलंगना ब्लाक के सामने आए थे. जाखनीधार में 11 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं, वहीं चंबा में 3, नरेंद्र नगर में 6, प्रतापनगर में 5, थौलधार में 2, देवप्रयाग में 7, जौनपुर में दो लोग भी कोरोना की चपेट में आए. कीर्तिनगर ब्लाक में अभी एक भी मामला नहीं है. भिलंगना में 5 केंटोनमेंट जोन हैं और जाखनीधार में 2, जबकि थौलधार में 1 केंटोनमेंट जोन है.