ऋषिकेश। होमियोपैथी एशोसिएशन उत्तराखंड द्वारा सरकारी नौकरी में होमियोपैथी डॉक्टरों की नियुक्ति करने के लिये लगातार राज्य के जनप्रतिनिधियों से मिलकर निवेदन किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में आज रविवार को गुमानीवाला ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डॉक्टर गोबिंद रावत व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय चमोली के नेतृत्व में होम्योपैथिक चिकित्सकों की मांगो को लेकर माननीय राज्यसभा सांसद नरेश बसंल जी को ज्ञापन दिया गया।
एसोसिएशन की मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा माननीय आयुष मंत्री से फोन पर वार्ता कर तुरंत होम्योपैथिक चिकित्सको की मांगों पर कार्यवाही करने को कहा गया। इस दौरान यहां आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर चमोली जी के द्वारा मुफ्त में आरसेनिक ऐल्ब 30 व माश्क का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान गुमानीवाला ने इस नेक कार्य कि सरहना की। इस कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित रहे। महासचिव द्वारा राज्यसभा सांसद से आयुष विंग के 180 पदों के बारे में बात की गई, जिस पर सांसद जी ने जल्दी ही कार्यावाही का भरोसा दिया गया।
बतादें कि कोविड काल में चिकित्सकों की भारी कमी के बीच, होमियोपैथी संघ राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों में उन्हें भी सेवा का अवसर देने की मांग कर रहा है। इस मांग को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री, आयुष मंत्री जी से भी मुलाकात कर होमियोपैथी संघ ने इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी।