घनसाली. जैव विविधता समिति के अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य श्री रघुबीर सजवाण जी से एक विशेष मुलाकात कल गुरुवार 16 अक्टूबर को घनसाली में हुई. इस दौरान माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी के निर्विरोध निर्वाचन क्षेत्र हिंदाव और जिला पंचायत सदस्य श्री रघुबीर सजवाण जी के निर्वाचन क्षेत्र ग्यारहगांव हिंदाव के विकास कार्यों को लेकर लंबी बातचीत हुई.
सदस्य जिला योजना समिति श्री सजवाण जी ने बताया कि इस कार्यकाल दौरान कोरोना संक्रमण के कारण पूरे विश्व में विकास की गति थमी है, इससे निश्चित तौर पर टिहरी भी प्रभावित रही है. हमारी ज्यादातर प्राथमिकताएं जनपद के गांवों को कोरोना से बचाने और गांव लौटे बड़ी संख्या में प्रवासियों के स्वास्थ्य, क्वारंटीन आदि की रही हैं. बावजूद कोरोना के साथ साथ विकास कार्यों को भी गतिमान बनाए रखने के पूरे प्रयास जिला पंचायत के स्तर पर किए गए हैं.
नारायण मंदिर व पंगरियाणा में बना रैन शेल्टर
अखोड़ी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य श्री सजवाण ने कहा जहां तक ग्यारहगांव हिंदाव व हिंदाव क्षेत्र की बात है, यहां अनेक विकास कार्य गतिमान हैं. श्री सजवाण ने कहा कि चुनाव के शीघ्र बाद नौज्यूला हिंदाव के नारायण मंदिर में रैन शेल्टर बनाकर मां जगदी के क्षेत्र से इस कार्यकाल के विकास कार्यों का आगाज माननीय अध्यक्षा जी ने किया है और आज कोरोना काल के बावजूद कई कार्य गतिमान हैं और कुछ पूर्णता की ओर हैं. एक अन्य रैन शेल्टर ग्राम पंचायत पंगरियाणा में भी बनकर तैयार है. इस दौरान डख्वाणगांव में राजराजेश्वरी मंदिर आंगन विस्तारीकरण के कार्य भी किए गए हैं.
लैंणी व चौंरा प्राथमिक विद्यालय मरम्मत का कार्य पूरा होने की ओर
श्री सजवाण ने कहा कि हिंदाव के लैंणी प्राथमिक विद्यालय, ग्यारहगांव के चौंरा प्राथमिक विद्यालय के जीर्ण शीर्ण भवनों की मरम्मत का कार्य किया गया है, जो कि अगले एक डेढ़ महीने यानी दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे.
GIC अखोड़ी में लगी इंटर लाकिंग टाइल्स
उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में इंटर लाकिंग टाइल्स का कार्य प्रगति पर है और यह अपने आप में टिहरी जनपद में पहला कालेज है, जहां इंटर लाकिंग टाइल्स की सौगात दी गई है. श्री सजवाण ने कहा कि क्षेत्र में कई विकास कार्यों पर निर्माण कार्य जारी है और कई कार्यों की स्वीकृति हो चुकी है. जिनमें सौंण्याटगांव में पुल, चटौली में पुल, ढुंग व करखेड़ी के मध्य लरांदा गदेरे में पुल, जौल गाढ में पुलों का कार्य गतिमान है. इसके साथ ही जाख में पंचायत भवन (रामलीला भवन) की स्वीकृति के कार्य भी अल्प समय में ही हुए हैं.
हुलानाखाल अखोड़ी रिंग रोड पर लग रही गार्डन बेंच
सम्मानित जिला पंयायत सदस्य अखोड़ी ने कहा कि इसके साथ ही हुलानाखाल अखोड़ी रिंग रोड पर लोगों की सुविधा के लिए गार्डन बेंच बनाने का कार्य चल रहा है.
धारा सुधारीकरण के जरिए दिया जा रहा महिलाओं को तोहफा
श्री सजवाण ने सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्षा जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक धारा सुधारीकरण के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जाख, डख्वाणगांव, पाख, अखोड़ी, ढुंग, बजियाल गांव, अंथवाल गांव, मालगांव, हडियाणा आदि विभिन्न गांवों में धारा सुधारीकरण का कार्य किया गया है और कई गांवों में यह कार्य गतिमान है.
धारा सुधारीकरण की योजना पर श्री सजवाण ने कहा कि अध्यक्षा जी की संकल्पना है कि गांव के जलस्रोतों को छेड़छाड़ किए बिना उनका सुधारीकरण हो, क्योंकि गांव का धारा ग्रामीण महिलाओं के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थल है. बेटी की शादी के बाद ससुराल में महिला के कामों की पहली शुरुआत धारा पूजन से ही होती है और फिर महिलाओं के समूह की सुख दुख की बातों के यह धारे ही गवाह रहे हैं. इसलिए गांव के धारों के सुधारीकरण के लिए भी काम किया जा रहा है.
पेयजल के क्षेत्र में भी किया जा रहा कार्य
श्री सजवाण ने कहा कि कुछ गांवों जाख, धारगांव, सरुणा, बडियारकुड़ा में पाइप लाइन की मरम्मत के काम भी हुए हैं. कई दिनों से बंद पड़ी डालधार रोड को भी खुलवाकर लोगों की तकलीफें कम करने के प्रयास क्षेत्र में किए गए हैं.
दुबड़ी, डख्वाणगांव को हाईमास्ट लाइट की सौगात
श्री सजवाण जी ने अन्य विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि दुबड़ी और डख्वाणगांव में हाईमास्ट लाइट लगाकर क्षेत्र को रोशन किया गया है. उन्होंने कहा कि यह टिहरी जनपद में पहले दो गांव हैं, जहां हाईमास्ट लाइट प्रायोगिक तौर पर लगाई गई हैं. तकनीकि तौर पर यह प्रयोग सफल रहा तो ऐसी ही हाईमास्ट लाइटों को जनपद के अन्य गांवों में भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांवों में जंगली जानवरों के हमले और फसलों के नुकसान की घटनाएं रात के अंधेरे में ही होती हैं, अगर दुबड़ी, डख्वाणगांव का प्रयोग सफल रहा तो अन्य गांवों में भी यह हाइमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी.
उत्तराखंड जैव विविधता समिति के अध्यक्ष श्री सजवाण ने कहा कि कोरोना काल में कार्यों की गति थोड़ा शिथिल भले हुई हो, लेकिन राज्य सरकार, जिला पंचायत अध्यक्षा जी के प्रयासों से हमारे इरादों में कोई शिथिलता नहीं आई है और जैसे जैसे कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है विकास कार्यों की गति वैसे वैसे तेज की जा रही है.