घनसाली. भिलंगना ब्लाक के अंतर्गत दुबड़ी गांव की सड़क के पेंटिंग कार्य को लेकर आ रही शिकायतों के बाद क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व सदस्य जिला योजना समिति श्री रघुबीर सजवाण जी ने दुबड़ी जाकर सड़क का निरीक्षण किया है. अखोड़ी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्री सजवाण ने सड़क के निरीक्षण के उपरांत अधिशासी अभियंता से बात कर पेंटिंग के घटिया कार्य को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और घटिया कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
इस पर अधिशासी अभियंता ने सम्मानित जिला पंचायत सदस्य श्री रघुबीर सजवाण जी की आपत्ति पर कड़ा एक्शन लेते हुए पेंटिग कार्य के भुगतान पर रोक लगा दी है. श्री सजवाण ने विभाग को चेतावनी दी कि क्षेत्र में विकास कार्यों के गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हाल ही में दुबड़ी सड़क के घटिया पेंटिंग कार्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें रोड़ पर किए जा रहे घटिया डामरीकरण पेंटिंग कार्य को लेकर लोगों के जेहन में विभाग व ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे थे.