देहरादून. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने सेना की 11 गढ़वाल राइफल्स में तैनात शहीद हवलदार श्री राजेन्द्र सिंह नेगी जी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार जनों के साथ हर समय खड़ी है.
मुख्यमंत्री श्री रावत के साथ ही देहरादून के जिलाधिकारी, सेना के अधिकारी, विधायक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने राजेंद्र सिंह नेगी को श्रदधांजलि दी. बुधवार देर शाम श्रीनगर से विशेष विमान के द्वारा शहीद राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट लाया गया था. सुबह उनके देहरादून आवास पर अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोग उमड़ पड़े.
बता दें कि हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बारामुला के गुलमर्ग इलाके से आठ जनवरी को ड्यूटी के दौरान फिसलकर पाकिस्तान की सीमा की तरफ गिर गए थे. सेना ने उन्हें शहीद घोषित कर दिया था. अब 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनका शव बरामद किया था और आज देहरादून में शहीद के शव को लोगों ने नमन कर श्रदधांजलि दी.