घनसाली. पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की 75 जयंती पर आज देशभर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. संचार क्रांति के युग निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर घनसाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने भी अपने नेता को याद किया. घनसाली में भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.
यहां आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. नरेंद्र डंगवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष उद्योग व्यापार घनसाली ने संचार, कंप्यूटर, युग निर्माता स्व. राजीव गांधी को देश के लिए अदभुत देन माना. डॉ. नरेंद्र डंगवाल ने कहा कि देश के लिए ही मां बेटे दोनों कुर्बान हो गए, यदि राजीव गांधी जी और इंदिरा गांधी जी कुछ समय जीवित रहते देश को बहुत कुछ मिला होता. इस अवसर पर लक्ष्मी जोशी, भजन भंडारी, रघुनाथ रावत, रवी ठाकुर, सुरबीर सिंह रावत, बीरेंद्र रावत Nsui, अरुण टम्टा Nsui, गोपाल nsui, सुरबीर रावत सभासद, हिमानी रावत, कुमाई जी आदि उपस्थित थे.