ऋषिकेश। चार धाम यात्रा बस स्टैंड के समीप होलसेल की दुकान में आग लग गई। 3 मंजिला इमारत में फैली इस आग में लाखों का नुकसान होने की खबर है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। आग में किसी के हताहत होने की खबर नही है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा बस स्टैंड रोड पर शॉर्ट सर्किट के चलते एक होलसेल की दुकान में यह आग लगी।
दुुुकान में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया। आग फैलती हुई उपरी मंजिल में स्थित जिम और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही मौके पर दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।