वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां लाखों लोगों के वर्षों से चले आ रहे रोजगार पर भी संकट खड़ा कर दिया है, वहीं कुछ लोगों ने इस दौर में गांव में ही अपनी पैतृक भूमि पर रोजगार के नए साधन खड़े कर अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए भी प्रेरणादाई पहल की है.
ऐसी ही एक प्रेरणादाई पहल शूरवीर सिंह गुसाईं जी ने टिहरी जिले के पट्टी नैलचामी, ओड़ाधार में की है. दिल्ली से 340 किलोमीटर दूर, ऋषिकेश से 120 किलोमीटर की दूरी और टिहरी बांध से मात्र 40 किलोमीटर दूर घनसाली के आगे चारधाम यात्रा के बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा मार्ग (Badrinath Kedarnath Yatra Route) पर ओड़ाधार में राजकमल समग्र स्वास्थ्य केंद्र एवं होम स्टे का निर्माण किया गया है.
पेशे से स्वास्थ्य सेवा कर्मी शूरवीर सिंह गुसाईं जी द्वारा जनवरी 2020 में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) वाले बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा मार्ग में ओड़ाधार नामक रमणीय स्थल पर बनाए गए “राजकमल समग्र स्वास्थ्य केंद्र एवं होम स्टे” का उद्देश्य पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों के लिए आवासीय गृह एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य सेवा जैसे- योग, सात्विक भोजन, तनाव प्रबंधन, स्वास्थ्य सलाह आदि उपलब्ध करना है. साथ में यहां की आसपास की हरीभरी पहाड़ियों पर ट्रेकिंग, स्थानीय पर्यटन, हिमालय दर्शन, वन जंगल भ्रमण आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
“राजकमल समग्र स्वास्थ्य केंद्र एवं होम स्टे” में आने वाले पर्यटकों के लिए 6 कमरे, एक हाल, 3 खुले बरामदे, पहाड़ी व्यंजनों से भरपूर 1 रसोई है। कुल 15 पंद्रह बिस्तर हैं, एकल 6 व्यक्ति, दोहरे में 12, त्रिपल में 15 लोग यहां रह सकते हैं। यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ जी की यात्रा करते समय तीर्थयात्री या पर्यटन इस खूबसूरत स्थल पर बने होम स्टे को अपना पड़ाव के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
केंद्र के संचालक श्री शूरवीर सिंह गुसाईं ने कहा कि अतिथियों के लिए बेहतरीन सेवा देना हमारी प्राथमिकता है. हमारे “होम स्टे एवं समग्र स्वास्थ्य केंद्र” का प्रयोग कर हमें सेवा का अवसर प्रदान करें।
सूत्र-8595978926