टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम ख़स्तल तल्ला व मल्ला में श्री धनसिंह नेगी जी की विधायक निधि से 10 सोलर लाइट लगवाई हैं।
अपने कार्यों की जानकारी देते हुए टिहरी के विधायक धनसिंह नेगी ने बताया कि रामा पजियाडा ख़स्तल, कपरियानी सैन मोटर मार्ग की हॉट मिक्स पेंटिंग भी करवा दी है।
उन्होंने कहा कि गौसारी में सीसी मार्ग बनाया है, साथ ही महिला मंगल दल को वर्तन दिए हैं। गौसारी में भी 10 सोलर लाइट लगवाई हैं। गाँव के लिये अलग पानी का टैंक भी स्वीकृत करवा दिया है।
उन्होंने कहा कि इंटर कालेज कपरियानी सैन के भवन निर्माण की भी स्वीकृति जल्द हो जायेगी। गराकोट से गौसारी तक 2 किलोमीटर सड़क का प्रस्ताव भेजा है।कपरियानी सैन में बैंक की शाखा एवं अस्पताल का प्रस्ताव स्वीकृत हेतु भेजा है।
सिंचाई गूलों के लिये 14 लाख स्वीकृत किये हैं। ख़स्तल से घट तक के रास्ते को विधायक निधि 2 लाख से बनाया है। गौसारी में हैंड पम्प लगवाया है एक हैंड पम्प खस्तल में लगाया है।