देहरादून. उत्तराखंड घर वापसी को लेकर देश के अन्य प्रांतों में रह रहे लोगों में सरकार के खिलाफ जितना गुस्सा देखा जा रहा था, राज्य में पहुंच कर उन प्रवासियों का वह गुस्सा कम हो चला है. वजह है उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए की गई संस्थागत क्वारंटीन की अच्छी व्यवस्था. सरकार ने गांवों को बचाने के लिए देश के 75 शहरों से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों के लिए देहरादून और मैदानी क्षेत्रों में ही 14 दिन या रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन करने की व्यवस्था कर रखी है.
आलीशान होटलों में क्वारंटीन रखे गए हैं प्रवासी
उत्तराखंड सरकार ने क्वारंटीन की यह व्यवस्था देहरादून, ऋषिकेश या उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में आलीशान होटलों में कर रखी है. गांव जाने की जद्दोजहद में जो प्रवासी सरकार से नाराज थे आज वही असंख्य प्रवासी सरकार की व्यवस्थाओं से खुश हैं और क्वारंटीन में अच्छी सुविधाओं से उनका गम हल्का हो गया. जो लोग मुंबई में रोज सरकार से नाराजी जता रहे थे अब वही प्रवासी उत्तराखंड सरकार व जिला प्रशासन देहरादून को थैंक्यू कह रहे हैं.
अब निडर होकर घर जा सकते हैं हम : संदीप भारती
मुंबई से अभिनेता सोनू सूद जी के प्रयास से उत्तराखंड पहुंचे जनपद टिहरी के एक ग्रुप के लोगों ने बताया कि यहां आने पर सरकार ने क्वारंटीन की जो व्यवस्था की है वह बहुत ही लाजवाब है और कोरोना टेस्ट आदि की समुचित व्यवस्था से हम अब निडर होकर घर जा सकते हैं.
मुंबई में से उत्तराखंड पहुंचे इंजीनियर संदीप भारती ने बताया कि हम देहरादून के प्रेमनगर के एक आलीशान होटल में क्वारंटीन हैं और सरकार व जिला प्रशासन देहरादून ने रहने खाने आदि की जो व्यवस्था कर रखी है, उसने सरकार के प्रति हमारा विश्वास लौटा दिया है.
साथ ही हमें जो रास्ते में संक्रमण का डर था वह भी क्वारंटीन रहकर टेस्ट आदि से दूर हो गया है. संदीप भारती ने कहा कि यहां सभी लोगों की समय पर पूछताछ और स्वास्थ्य के बारे में उच्च दर्जे की निगरानी रखी जा रही है.