बूढाकेदार. रावत क्लीनिक विनयखाल द्वारा COVID-19 के बचाव व सावधानी के लिये क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन जारी हैं. कल इसी कड़ी में 29वां निशुल्क शिविर का आयोजन थाती, बूढाकेदार के ग्राम कोट, बिशन में किया गया. डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस) के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़ी संख्या में आए लोगों की निशुल्क थर्मल स्कीनिग की गई. यहां आए लोगों को कोरोना के बचाव में कारगर (बूस्टर डोज रोग) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एम्बम 30 सभी महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को वितरित की गई.
शिविर के माध्यम से लोगों को करोना जैसी महामारी से बचाव व सावधानी के लिए जागरूक किया गया. सभी लोगों को मास्क वितरण भी किया गया. शिविर में ग्राम प्रधान कोट श्रीमती मीना देवी लेखवार, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र लेखवार कोट, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश नाथ थाती बूढाकेदार, क्षेत्र पंचायत कोट कु. कबिता बगुडा, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान जखाणा गजेंद्र सिंह बगुडा, क्षेत्र पंचायत चानी प्रदीप जोशी, कुन्दन सिंह पूर्व प्रधान, रजना देवी, सीमा देवी, सुनीता देवी, विमला देवी (आगनवाड़ी कोट), मुशी देवी, संगीता देवी (आशा कोट) एवं ग्रामसभा बिशन की प्रधान श्रीमती सबिता देवी भट्ट, सरिता गुसाईं, उपप्रधान, अनिल भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता बिशन, सूरत राम नौटियाल, डा. दिनेश नेगी, तितरूणा, जानकी प्रसाद, गीता देवी, कमलेश्वरी देवी (आगनवाड़ी बिशन) व सभी गांव के गणमान्य लोग मैजूद रहे. निशुल्क शिविर को सफल बनाने धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, गोकुल सिंह रावत, नवेद्र सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, धन सिंह रावत बासर आदि ने सहयोग दिया.
पिता से मिली प्रेरणा: डा. गोविंद सिंह रावत

अब तक भिलंगना ब्लाक में कोरोना महामारी के दौरान 29 निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा चुके डा. गोविंद सिंह रावत ने कहा कि यह शिविर लगाने की प्रेरणा मेरे पिता श्री बचल सिंह रावत जी से मिली है. शिक्षा के क्षेत्र से सेवानिवृत हो चुके श्री बचल सिंह रावत जी ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल के अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं. डा. गोविंद सिंह रावत ने बताया कि मेरे पिता जी ने कहा कि आज जब कोरोना के संकट में अन्य अंग्रेजी दवाइयां बेअसर साबित हो चुकी हैं, ऐसे में होम्योपैथी डाक्टरों का यह नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि वह अपने दायित्व का निर्वहन समाज को रोगमुक्त रखने के लिए करें, इसी प्रेरणा से मैंने भी यह निश्चय लिया कि आयुष मंत्रालय द्वारा कोविड के बचाव के लिए जो विश्वास होम्योपैथी (आर्सेनिक एम्बम 30) पर जताया गया है उसका लाभ क्षेत्र के लोगों तक निशुल्क पहुंचाया जाए.
08 जून को सुदूरवर्ती ग्राम कोटी, अगुण्डा, पिनस्वाड में लगा 28वां निशुल्क शिविर
इससे पहले रावत क्लीनिक द्वारा 28वां निशुल्क शिविर थाती, बूढाकेदार के सुदूरवर्ती ग्राम कोटी, अगुण्डा, पिनस्वाड, में 08 जून 20 को लगा. यहां भी बड़ी संख्या में लोगों की थर्मल स्कीनिग की गई व आर्सेनिक एम्बम 30 वितरित की गई. 28वें शिविर में ग्राम प्रधान कोटी जयबीर सिंह, मकानी देवी उपपप्रधान कोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश नाथ, थाती बूढाकेदार, पिनस्वाड प्रधान दीपक जखेडी, उपप्रधान पिनस्वाड प्रकाश राणा, मूर्ति राम, गोबिंद सिंह जिरवाण, भगवती प्रसाद भट्ट, धर्मानद जी (परहरी), श्रीमती भुगनेश्वरी देवी (आगनवाड़ी), मोर सिंह राणा, ग्राम कोटी, प्रदीप जोशी, क्षेत्र पंचायत चानी, सुनीता रोथान एवं ग्राम अगुण्डा की प्रधान श्रीमती हेमा देवी, बिजेश्वरी देवी उपप्रधान, राकेश सिह रावत, कलम सिंह चौहान, खेम सिंह, हरीश सिंह, जगदेश्वरी देवी आगनवाड़ी कार्यकत्री, तुलशा देवी आशा सहित सभी गांव के गणमान्य लोग मैजूद रहे.