देीरादून. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों के संग ऑनलाइन रहकर योगाभ्यास किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे. कोरोना संक्रमण के चलते ‘घर पर योग परिवार के साथ योग’ थीम को अपनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शासकीय आवास पर ही योग किया.
इस दौरान श्री अग्रवाल डिजिटल माध्यम से विधानसभा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास के दौरान जुड़े रहे. विधानसभा में विगत 2 वर्षों से लगातार प्रत्येक माह की 21 तारीख को योग शिविर का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय अनुसार किया जाता रहा है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने आज भी डिजिटल माध्यम से विधानसभा के स्टाफ के संग योग किया. इस दौरान विधानसभा परिसर में 2 साल की योग यात्रा को डॉक्यूमेंट्री के रूप में प्रस्तुत भी किया गया.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग से मन के भीतर नकारात्मक शक्तियों के स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. शरीर, मन एवं आत्मा में संतुलन स्थापित होता है, जिससे मनुष्य एकनिष्ठ, एकाग्र एवं स्थिर होता है. श्री अग्रवाल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आइए हम योग को अपने दिनचर्या का अंग बनाए और तनावमुक्त, स्वस्थ होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें.
संतुलित जीवन शैली से ही रहेगा शरीर को स्वस्थ: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज जब कोरोना जैसी महामारी से पूरी दुनिया परेशान है, तब एक बार फिर योग ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. योग के प्रयोग एवं संतुलित जीवन शैली से ही हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को मोदी जी ने अपने प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवाई है.
इस दौरान श्री अग्रवाल ने शासकीय आवास पर उपस्थित विधानसभा के स्टाफ को आयुष मंत्रालय की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु किट भी वितरित की. योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने योगाचार्य विपिन एवं उनकी टीम को सॉल ओड़ा कर एवं गंगा जली भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर विधानसभा के सचिव जगदीश चंद, विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल, उप सचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, उप सूचना अधिकारी भारत चौहान, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, राजीव बहुगुणा, प्रवीण जोशी, हिमांशु त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे.