मुंबई/देहरादून. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने मुंबई राजभवन में योग के विभिन्न आसन कर योग दिवस मनाया. महामहीम राज्यपाल श्री कोश्यारी जी के साथ राजभवन के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास किया. राज्यपाल व राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी के योग सत्र का संचालन योग संस्थान, सांताक्रूज़, मुंबई के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा किया गया.
उत्तराखंड के राजभवन में श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने भी किया योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने भी उत्तराखंड के राजभवन में योगाभ्यास किया. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं. उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ मन और स्वस्थ तन दोनो के लिए आवश्यक है.