घनसाली. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म, हत्या एवं पीड़ता का आधी रात को अंतिम संस्कार करने के विरोध में NSUI ने मुख्य बाजार घनसाली में उत्तरप्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. NSUI के प्रदेश सचिव नित्यानंद कोठियाल के नेतृत्व में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया.
कोठियाल ने कहा कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार की अच्छी कानून व्यवस्था की दुहाएं देती है, वहीं एक बेटी के साथ ऐसी निर्मम घटना दुखद है. कोठियाल ने मांग की कि पीडिता को न्याय दिया जाए एवं जल्द से जल्द बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए.
इस अवसर पर हरीश रावत युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष चमियाला, अक्षित रावत, अरुण टम्टा, अजय शाह, संजय बडोनी अध्यक्ष युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना, नितिन राणा, अमित गुसाईं, ठाकुर बंटी रावत, मनीष, विमल पैन्यूली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.