चम्बा. चम्बा नगर में उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में विश्वहिंदू परिषद, बाल्मीकि समुदाय और जनप्रतिनिधियों ने कैंडिल मार्च निकाल कर दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की. चम्बा के वीसी गब्बर सिंह चौक पर विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ता, बाल्मीकि समुदाय एवं जनप्रतिनिधि एकत्र हुए.
उन्होंने हाथों में कैंडिल जला कर हाथरस में युवती के साथ हुई अमानवीय घटना का विरोध करते हुए और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कैंडिल मार्च निकाला.
कैंडिल मार्च में विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल, जिला मंत्री यशपाल सिंह, व्यापार मंडल के सचिव चन्द्रशेखर तिवाड़ी, सभासद शक्तिजोशी, अंकित सजवाण, सुनीता बाल्मीकि, नीलम बाल्मीकि, राधा बाल्मीकि, पवन पारस, अमन पारस, बीना बाल्मीकि, शशी, सरोज, रखी, पायल, सबीता, पप्पू लाल, हरीश, अमन पारस, पवन पारस, शिवम बाल्मीकि, दीपक बाल्मिकी, विशाल बाल्मिकी,अमित सजवाण, मनोज, राहुल, अंकित, गंगेश, सौरभ, सुमित आदि मौजूद रहे.