घनसाली. उतर प्रदेश के जनपद हाथरस में बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यूपी पुलिस द्वारा की गई धक्का-मुक्की और गिरफ्तारी निंदनीय है.
इसके विरोध में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आज कांग्रेसजनों द्वारा घनसाली चौराहे पर उत्तर प्रदेश की तानाशाह योगी सरकार का पुतला फूंका व भारी आक्रोश में विरोध दर्ज किया.
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के SC विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक राजकुमार, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व ब्लाक प्रमुख धनीलाल शाह, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला, भिलंगना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, SC विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रकाश, व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल, सोहनलाल परोपकारी, मेहरबान सिंह कुमाई, मनोज थपलियाल, सभासद नित्यानंद कोठियाल, राहुल साह, अंकित टम्टा आदि लोग उपस्थित थे. लोकतंत्र में इस तरह आवाजों को दबाना अहंकार की निशानी है.