देहरादून. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तराखंड में 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकर्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत गढ़वाली में की. मोदी ने कहा, सभी दाना स्याणों, दीदी भुलीयों तें प्रणाम.
ये योजनायें इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में मददगार
शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने परेड ग्राउण्ड में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए लगभग ₹18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि ये योजनायें इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में मददगार होंगी. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को पर्यावरण सुरक्षा के साथ विकास का मॉडल बताते हुए कहा कि यह औद्योगिक कोरिडोर के साथ ही एशिया का बड़ा वाइल्ड लाइफ कोरिडोर भी होगा. सुरक्षा के साथ जंगली जानवरों को आवाजाही में सुविधा होगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पहाड़ संस्कृति और आस्था के केन्द्र के साथ ही सुरक्षा के किले भी हैं. हमने सीमांत क्षेत्रों तक सैकड़ों किमी. सड़क बनाने, वन रैंक वन पेंशन की सुविधा, सेना का मनोबल बढ़ाने तथा किसी के दबाव में न आने के साथ ही राष्ट्र प्रथम की नीति अपनायी है.
धामी के नेतृत्व में होगा उत्तराखण्ड के विकास का हर संकल्प पूरा होगा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री पुष्कर सिंह धामी को युवा, लोकप्रिय और ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड के विकास का हर संकल्प पूरा होगा. राज्य में युवा नेतृत्व के साथ वरिष्ठ नेताओं की अनुभवी टीम है. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने #COVID19 के टीकाकरण अभियान में उत्तराखण्ड का देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने पर भी उन्होने मुख्यमंत्री श्री धामी को बधाई दी. इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने एन.एच.ए.आई. द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही अन्य योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया आभार प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक परिश्रम एवं कुशल नेतृत्व से विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से पिछले 5 वर्षों में ₹1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं उत्तराखण्ड के लिए स्वीकृत हुई हैं जिनमें से बहुत सी योजनाएं पूर्ण हो चुकी है और अन्य पर कार्य चल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन की जरूरी बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों की तुलनात्मक जानकारी दी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार 12000 करोड़ खर्च कर चुकी है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमने काम करके दिखाया.
- इन कामों से श्रमिक, इंजीनियर, सामान लगता है इससे रोजगार मिलता है.
- आज मैं गर्व से कह सकता हूं उत्तराखंड कु पाणी अर उत्तराखंड क काम ही आली.
- इन परियोजनाओं से उत्तराखंड के युवाओं की तकदीर खुलेगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपका सपना पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
- अब सरकार सीधे नागरिकों के पास जाती थी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज उत्तराखंड में कीचन तक जल पहुंच रहा है.
- उत्तराखंड की माताओं, बहनों का ऋण चुकाने का प्रयास कर रही सरकार.
- उत्तराखंड में तीन नए मेडिकल कालेज दिए गए हैं.
- टीकाकरण के लिए उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में, इसके लिए धामी सरकार को बधाई दी.
- मोदी ने सिर्फ वोट बैंक के लिए कुछ खास दलों पर भी वार किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता को मजबूर बनाए रखने के काम कुछ राजनीतिक दलों ने किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी योजनाएं जनता को मजबूत बनाएंगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो मुशीबतें बिरासत में मिली, वे विरासत कोई नहीं चाहेगा अपने बच्चों को छोड़कर जाए, इसलिए हमने आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड होम स्टे में बड़ा काम कर सकता है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं जो भाजपा धामी जी के नेतृत्व में नहीं हाे सकता है.
- कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो देश में बिखर रहे वो उत्तराखंड को क्या संवारेंगे.