देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में के दौरे पर देहरादून पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचकर विकास योजनाओं के माडल का अवलोकन किया. इस दौरान विकास योजनाओं से संबंधित एक लघु फिल्म का अवलोकन भी प्रधानमंत्री ने किया. यहां प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से इन योजनाओं पर चर्चा की. यहां प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचने के बाद शंख भेंट कर स्वागत किया गया. इस दौरान अपने स्वागत भाषण में प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्र की अनेक योजनाओं का जिक्र कर मोदी ने नेतृत्व में बढ़ते भारत का जिक्र किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी का उत्तराखंड की जनता की ओर से स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उत्तराखंड के देवी देवताओं से मोदी जी पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री ने मोदी जी ने के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना, तीन तलाक, धारा 370 जैसे कार्य हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके नेतृत्व में कोविड का न केवल सामना किया बल्कि कोबिड का टीका दुनिया को देकर भारत के विश्व गुरु बनने का प्रमाण दिया.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अनेक योजनाओं का जिक्र किया और दिल्ली से देहरादून आर्थिक गलियारे से दूरी कम होने का उल्लेख किया. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाने की भी बात कही.
- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा
- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चार साल बाद फिर सक्रिय हो गए कुछ नेता
- मंदिरों में मारे मारे फिर रहे हैं ऐसे नेता
- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारा संकल्प विकास का है और हम यही संकल्प होकर आगे बढ़ रहे हैं.
18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकर्पण
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तराखंड में 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकर्पण किया.
इन परियोजनाओं में दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे, 120 मेगावाट की व्यासी पन बिजली परियोजना, ‘चारधाम ऑलवेदर’ सड़क परियोजना का राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग तथा श्रीकोट के बीच 38 किलोमीटर लंबा हिस्सा शामिल है.
‘ऑलवेदर’ सड़क परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी और कौडियाला के बीच 33 किलोमीटर के हिस्से का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया. उत्तराखंड में केदारनाथ को संवारने के बाद अब प्रधानमंत्री ने आज बदरीनाथ के लिए 220 करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री ने यहां 538 करोड़ की लागत से बनने वाले हरिद्वार मेडिकल कालेज, 86 करोड़ की लागत से बनने वाले नजीबावाद कोटद्वार एनएच को चौड़ीकरण, 69 करोड़ की लागत से बनने वाले लक्ष्मण झूला के निकट सेतु निर्माण आदि की योजनाएं उत्तराखंड के लिए शिलान्यास किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और उत्तराखंड की जनता देहरादून के परेड ग्राउंड में उमड़ी.