गुलमर्ग. जोशीमठ की महक कवांण ने प्रदेशवासियों को होली का दोहरा तोहफा दिया है. कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स में स्लालम स्कीइंग रेस में दूसरा गोल्ड जीता है. पहले दिन जाइंट स्लालंम स्कीइंग में भी स्वर्ण पदक जीतने वाली महक जोशीमठ की रहने वाली हैं. महक कवांण की इस उपलब्धि पर चमोली में खुशी की लहर दौड़ गई है.
जोशीमठ की बेटी महक कवांण भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया के तहज जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में विंटर गेम्स में भाग ले रही है. जहां दूसरे दिन भी अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा. महक ने वूमेन्स स्लालम स्कीइंग रेस में सबको पछाड़ते उत्तराखंड को यह गौरव दिलाया है.
जम्मू कश्मीर राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़वा देने को लेकर इन दिनों सरकार खेलो इंडिया के तहत विंटर गेम्स का आयोजन कर रही है, इसी विंटर गेम्स में उत्तराखंड कि टीम का हिस्सा बनी स्कियर महक कवांण अपने सीमित संसाधनों के बलबूते प्रतिभाग कर रही हैं. महक औली विंटर गेम्स में भी मेडल जीत चुकी है.