देहरादून. प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन कौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कौथिग 2020 के लिए उत्तराखंड से कई सांस्कृतिक दलों ने आज मुंबई के लिए प्रस्थान किया.
नेरूल के रामलीला मैदान नवीमुंबई में 24 जनवरी से शुरू हो रहे प्रवासियों के सांस्कृतिक महोत्सव मुंबई कौथिग प्रारंभ होने के लिए सिर्फ अब चंद घंटों का समय बाकी है. मुंबई कौथिग में प्रतिभाग करने जौनसार, कुमाऊं व थारू सांस्कृतिक विकास समिति खटीमा लोक संस्कृति के कलाकारों के दल उत्तराखंड से रवाना हो चुके हैं.
ये सांस्कृतिक दल मुंबई में लगातार 10 दिनों तक उत्तराखंड की सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे. कौथिग में इस बार उत्तराखंड से करीब 300 कलाकार मुंबई में अपनी प्रस्तुति देंगे. कौथिग फाउंडेशन के सांस्कृतिक निर्देशक सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इस बार उत्तराखंड के बेहतरीन कलाकारों को अवसर दिया गया है, साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रस्तुति देने के लिए समय निर्धारित किया गया है.
सुरेंद्र बिष्ट ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के कई लोकप्रिय कलाकार कौथिग में आ रहे हैं, जिनमें लोकप्रिय गायिका संगीता डौंडियाल, लोकप्रिय गायक किशन महिपाल, गुंजन डंगवाल, जितेंद्र तोमख्याल, गजेंद्र राणा, सूर्यपाल सिरवाण, सौरभ मैठाणी, जागर गायिका पम्मी नवल, अंकित फिल्म व सांस्कृतिक मंच देहरादून व जौनसार का उभरता सितारा बाबूलाल शर्मा आदि कलाकार प्रमुख हैं. कौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरासिंह भाकुनी व कार्याध्यक्ष सुशील कुमार जोशी ने भारी संख्या में 24 जनवरी से शाम 4 बजे से नेरूल रामलीला मैदान में सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग में आने की अपील प्रवासियों से की है.