नई टिहरी. राष्ट्रीय कृमि दिवस एवं उप राष्ट्रीय सघन पल्सपोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली. बैठक में डीएम ने टास्क फोर्स का इन अभियानों को तत्परता व सफलता संचालित करने के निर्देश दिये. बैठक में बताया कि 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस संचालित किया जायेगा. जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक बच्चों को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई जायेगी.
इसके अतिरिक्त जनपद के तहत ब्लका फकोट के ढालवाल, मुनिकीरेती व तपोवन क्षेत्र में उपराष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान भी 20 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. जिसकें 5 साल तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. इन अभियानों को तत्परता से चलाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये. बैठक में सीएमओ डा सुमन आर्य, डा अमित राय, डा मनोज वर्मा आदि मौजुद रहे.