देहरादून. आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पन्त की 133 वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि भारतीय राजनीति में गोविंद बल्लभ पंत जी का अहम योगदान रहा. उन्होंने कहा कि भारत के गृह मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे पंत जी सरल व्यक्तित्व के धनी थे. स्वतंत्रता संग्राम में भी उनका महत्तवपूर्ण योगदान रहा.
टिहरी में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए
उधर, टिहरी में जनपद मुख्यालय में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जिला मुख्यालय सहित जनपद के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में इस अवसर पर पंत जी का जन्मदिवस मनाया गया.