देहरादून। कोविड महामारी में डॉक्टरों की कमी से जूझ रही प्रदेश सरकार से राज्य में चिकित्सकों की नियुक्ति में होमियोपैथी डाक्टरों की भी नियुक्त की मांग को लेकर कल होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल माननीय आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से उनके आवास पर मिला।
इस में दौरान होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की वर्षों से लंबित मांगों पर चर्चा की गई, जिस पर माननीय मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जैसे आयुर्वेदिक डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है, वैसे ही होम्योपैथिक डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी, जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी।
होम्योपैथिक आयुष विंग के तहत 180 पदों पर व आयोग के 23 पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। शिष्टमंडल में डॉक्टर नरेश पैन्यूली गढ़वाल मंडल अध्यक्ष देहरादून जिला अध्यक्ष पंकज पैन्यूली जी व फार्मेसिस्ट पंकज भट्ट जी आदि आदि रहे यह जानकारी प्रदेश महासचिव डॉक्टर गोविंद रावत ने दी।
बतादें कि इससे पहले होम्योपैथिक चिकित्सकों के द्वारा मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री जी ने भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया था। अब आयुष मंत्री से हुई मुलाकात और उनसे मिले आश्वासन से सरकारी सेवा में होमियोपैथी डाक्टरों की नियुक्ति के आसार बन गए हैं।