टिहरी. कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्तिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक ओर जहां सरकार निरंतर मजबूती प्रदान करने में जुटी है वही इस क्षेत्र में कंपनियां/संस्थान/एनजीओ भी आगे आ रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने में कुछ एजीओ व कंपनियों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है, जिसमे अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने द्वारा 1 करोड़ 79 लाख 93 हज़ार छः सौ रुपये की लागत से 10 लीटर के 76 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर व 5 लीटर के 25 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, 250 जंबो ऑक्सिजन सिलेंडर, 100 बी-टाइप ऑक्सिजन सिलेंडर व 10 बाई पेप देने उपलब्ध कराने जा रहे है।
टीएचडीसी देगी 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
वहीं श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य उपकरणों के लिए टीएचडीसी 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने जा रहा है
एसीटी एनजीओ द्वारा 5 लीटर के 54 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर/सांद्रक उपलब्ध करा दिए है। इसके अलावा एजीओ द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया है कि शीघ्र ही 5 व 10 लीटर के और ऑक्सिजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएंगे।
इसके अलावा पोलैंड/पोलिश दूतावास द्वारा जनपद को 10 लीटर के 5 सांद्रता उपलब्ध कराए जाने को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके है।