घनसाली. कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड में कई देवी देवताओं की पूजा अर्चना पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं. लाकडाउन के कारण इतिहास में पहली बार कई देवी देवताओं के बैशाख में लगने वाले मेले इस बार नहीं हुए हैं, लेकिन घनसाली विधानसभा के अंतर्गत देवी देवताओं की दीप ज्योति प्रज्ज्वलित होती रहे समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने देवभक्ति की अनोखी पहल शुरू की है.
श्री दर्शनलाल आर्य ने यह शुरुआत घनसाली के हनुमान मंदिर से की है और कहा है कि यह मंदिर हमारे पूरे क्षेत्रवासियों के केंद्र में है और इस मंदिर की ज्योति हमेशा प्रज्ज्वलित होती रहे, इसलिए वे दीपक के लिए जितना तेल लगेगा देते रहेंगे. दर्शनलाल आर्य ने कहा कि वे करोना महामारी के संकट में देशवासियों, क्षेत्रवासियों की कुशलता के लिए उत्तराखंड के देवी देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं. भगवान महादेव के परमभक्त दर्शनलाल आर्य आज कटकेश्वर महादेव मंदिर ढुंग तक नंगे पैर जाकर क्षेत्रवासियों के आरोग्यता की प्रार्थना भी कर रहे हैं.
घनसाली विधानसभा क्षेत्र में अनेक सेवा कार्यों में लगे श्री दर्शनलाल आर्य के अखंड दीप ज्योति प्रज्ज्वलित करने के इस अभियान पर क्षेत्रवासियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है. क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह दीप ज्योति कोरोना महामारी के अंधकार मिटाने के साथ ही 2022 में घनसाली के राजनीतिक अंधकार को भी मिटाने में सफल होगी. उल्लेखनीय है कि घनसाली क्षेत्र में कारोना महामारी के संकट में श्री दर्शनलाल आर्य ने सबसे पहले गरीबों को राशन, क्षेत्रवासियों को हजारों मास्क वितरण, सैनेटाइजर देकर रोकथाम की पहल की है. श्री आर्य लाकडाउन में संकट महसूस कर रहे लोगों की सेवा में लगातार सक्रिय हैं.