टिहरी. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच एक युवक दिल्ली से पैदल निकल कर चंबा पहुंच गया. पैदल चम्बा पहुंचे इस युवक को देख स्वास्थ्य विभाग/जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन द्वारा युवक को गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया है और जानकारी ली जा रही है कि यह दिल्ली से चम्बा के बीच किस-किस से मिला और कहां-कहां रुका.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में संदिग्धों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. रात को एक युवक दिल्ली से टिहरी जिले के चम्बा पहुंच गया. चम्बा में पुलिस और डॉक्टर के एक टीम बाहर से आ रहे लोगों का थर्मल टेस्ट करके उसकी पूरी हिस्ट्री नोट की जा थी है, इस दौरान यह युवक चम्बा में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की नजर में आ गया तो टीम ने इससे पूरी हिस्ट्री खंगाली.
युवक रविंद्र सिंह पुत्र जेठू सिंह ने बताया कि में टिहरी जिले के चम्बा के पास बोर गांव जोलंगी थाना नई टिहरी का रहने वाला हूं . यह युवक 15 दिन पहले पंजाबी बाग दिल्ली से बिना पास के कभी पैदल चलकर और तो कभी लिफ्ट मांगकर चंबा पहुंचा है. रविन्द्र ने कहा कि मेरी माता की तबियत बहुत खराब है, इसलिए पैदल ही चला, फिलहाल, युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और एहतियातन इसे जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया गया है.