देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के और 20 मामले पोजिटिव आए हैं. अभी के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में कुल संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 2344 हो गई है. राज्य में कोरोना से ठीक होकर 1500 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. 27 लोग कोरोना में जिंदगी खो बैठे हैं. अभी की रिपोर्ट में हरिद्वार 12, देहरादून 02, उत्तरकाशी 01, चमोली 03, रुप्रप्रयाग 01, पौड़ी का 01 और व्यक्ति संक्रमित पाया गया हैं. इससे पहले आज राज्य में दोपहर में 23 मरीज कोरोना के पाए गए थे और संख्या 2324 पर थी. कुल मिलाकर आज 43 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण पाया गया.