घनसाली. लगातार पिछले तीन महीनों से विकास खण्ड भिलंगना में घुत्तू-गंगी मोटर मार्ग जगह जगह भूस्खलन की वजह से बंद है, जिसकी वजह से रोजमर्रा कि जरूरतों के लिए गांववासियों को 18 किलोमीटर दूर घुत्तू आना पड़ रहा है. सीमांत गांव गंगी में विगत कुछ दिनों पहले प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ था.
आज भी यहां पर कई बुजर्गों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं और उन्हें यहां से 18 किमी पैदल चलने में कठिनाई है. हालात यह हैं कि महिलाओं को प्रसूति के लिए भी डांडी से सहारे कंधों पर उठाकर लाना पड़ रहा है. जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत के बार बार आग्रह पर भी विभाग द्वारा मोटरमार्ग नहीं खोला जा रहा है, जिससे कि इस लापरवाही की कीमत ग्रामवासियों को 18 किलोमीटर पैदल चलकर भुगतनी पढ़ रही है.
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री भजन रावत ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य जी की बातों को भी गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा है, जो कि बड़े खेद का विषय है. अब निवेदन करने के बाद भी यदि शीघ्र यह मोटर मार्ग नहीं खोला गया तो जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों को विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होना पढ़ेगा.