देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना आज भी कोरोना के मामले कम नहीं पाए गए हैं, आज भी राज्य में 807 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25436 हो गया है, इनमें से 17046 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं. 348 मौत भी कोरोना से हुई है वहीं राज्य में एक्टिव केस 7965 हैं.
आज सर्वाधिक कोरोना के मामले फिर देहरादून से ही आए हैं यहां 241 लोगों को संक्रमित पाया गया है. हरिद्वार 73, नैनीताल 142, ऊधमसिंह नगर 118, टिहरी गढ़वाल 41, उत्तरकाशी 35, पौड़ी 84, रुद्रप्रयाग 15, चंपावत 19, चमोली 12, अल्मोड़ा 13, बागेश्वर 7, पिथौरागढ़ के 7 लोग पोजिटिव पाए गए हैं.