बूढ़ाकेदार. बूढाकेदार क्षेत्र के लगभग 20 सीमान्त गांव नेटवर्क समस्या से परेशान हैं. यहां आज भी मोबाइल पर महीनों नेटवर्क नहीं रहता. लोग मोबाइल पर नेटवर्क खोजने के लिए गांव से 4 किमी दूर तक पहुंच जाते हैं. क्षेत्र के युवाओं ने क्षेत्र में नेटवर्क समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. मेढ़ मारवाड़ी के युवा श्री दरमियान सिंह बिष्ट ने कहा कि एक तरफ मोबाइल पर भी नेटवर्क नहीं रहता, दूसरी तरफ आनलाइन पढ़ाई के दौर में अब बच्चों को भी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है. इस संबंध में इन ग्रामसभा के प्रधानों ने मुख्यमंत्री, विधायक व जिलाधिकारी को भी निवेदन दिए हैं.
लॉकडाउन के बीच पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन क्लासेस का लाभ बच्चे दूरसंचार की समस्या के कारण नहीं उठा पा रहे हैं. बच्चे पढ़ाई के लिए बेहतर नेटवर्क वाले इलाकों में जाने को मजबूर हैं. टिहरी जिले में सीमान्त क्षेत्र बूढाकेदार में 22 गांव हैं. कम से कम 20000 हजार से ज्यादा जनसंख्या है और एक भी दूरसंचार सुविधा नहीं है.
इस क्षेत्र में आधे से ज्यादा गांव तो ऐसे भी हैं जहां गांव में कभी फोन से बात भी नहीं होती. घर परिवार का हाल समाचार पूछने के लिए फोन करते हैं तो 1 या 2 माहीनों तक भी फोन नहीं मिलता, अपने परिवार के साथ बात करने का दिल करता है, लेकिन बात नहीं हो पाती. जब घर से 3 या 4 किमी दूर जाते हैं, कभी फिर घर परिवार के हाल समाचार पता चलता है.
ऐसे में जब मोबाइल पर बात नहीं हो सकती तो महामारी के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई की तो बात ही छोड़ दें. जहां नेटवर्क ही नहीं है, उधर के बच्चे कैसे पढ़ेंगे. गांव में बूढाकेदार में बहुत सारे ऐसे गाँव है जहाँ बिल्कुल भी नेटवर्क नही है. जैसे कि ग्राम पंचायत मेड, मरवाड़ी, निवालगाँव, पिंनस्वाड, कोटि, अगुण्डा, तितरुणा, घेंवाली, जखाणा आदि गाँव दूरसंचार सबसे बड़ी समस्या है.
अब सिर्फ टिहरी जिलाधिकारी जी से उम्मीद
क्षेत्र के नेताओं से बार बार मांग कर थक चुके नौजवानों की अब सिर्फ एक ही उम्मीद हैं टिहरी जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल. युवाओं को उम्मीद है कि टिहरी जिला अधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल जी बूढ़ाकेदार क्षेत्रवासियों की इस समस्या के बारे में अवश्य संज्ञान लेंगे. ऐसी मांग क्षेत्र के महिपाल सिंह राणा, दरमियान सिंह बिष्ट, महिंदर सिंह रावत, राम सिंह रावत आदि ने की है.