टिहरी. उत्तराखंड जन एकता पार्टी (Uttarakhand Jan Ekta Party) के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै (Dinesh Dhanai) ने NHM कर्मचारियों की मांगों के शीघ्र समाधान की अपील राज्य सरकार से की है. टिहरी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री अध्यक्ष दिनेश धनै ने NHM कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए उनकी ज्वलंत मांगों के निराकरण की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
धनै ने कहा कि NHM कर्मियों की मांगें उचित हैं और उनको नकारा नहीं जा सकता है. धनै ने मुख्यमंत्री जी को लिखे पत्र में कहा कि NHM कर्मचारी वर्तमान समय में समस्त उत्तराखंड के पूर्ण मनोयोग से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसके अतिरिक्त अपने कार्यों के साथ साथ अपनी व अपने परिवार की जान भी जोखिम में डालकर कोविड-19 सैम्पलिंग, टेस्टिंग, ट्रेकिंग, कोविड सेंटरों में ड्यूटी कर रहे हैं.
उत्तराखंड जन एकता पार्टी (Uttarakhand Jan Ekta Party) के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि NHM कर्मचारियों द्वारा नौ सूत्रीय मांगों में सामूहिक बीमा, गोल्डन कार्ड की सुविधा, सेवा के दौरान मृत्यु पर उनके परिवार को आर्थिक मदद व रोजगार, केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का, कर्मियों का वेतन विसंगति, कर्मियों के लिए एक्स कैडर का गठन, सेवा नियमावली, एचआर पॉलिसी लागू करने, आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त कर ढांचागत पदों की नियुक्तियों में कर्मियों को प्राथमिकता दी जाए और वार्षिक वेतन वृद्धि 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत की जाए.
पूर्व मंत्री धनै ने मुख्यमंत्री से इन कर्मचारियों की यथोचित मांगों के निस्तारण पर संबंधित विभागों को आदेशित करने की मांग की है.