नई टिहरी. जहां देशभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका बनी हुई है, वहीं टिहरी जनपदवसियों के लिए राहत की खबर है. उत्तराखंड का टिहरी जनपद सोमवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया। टिहरी जिले (Tehri district) में कोरोना संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं रह गया है।
उल्लेखनीय है कि कोराना काल से लेकर अब तक जनपद में 15292 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, जिनमें 78 लोगों की मौत कोराना से हुई और जनपद में 15214 लोग कोरोना को परास्त करने में सफल रहे.
दूसरी ओर जनपद में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी जोर शोर से जारी है और अब तक 45 से अधिक उम्र वाले 145875 लोगों को बैक्सीनेट किया जा चुका है, जबकि 18 से अधिक उम्र वाले 176324 युवाओं का टीकाकरण हो चुका है.